नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रुस और यूक्रेन में चल रही जंग को रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों में पिछले 3 साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है। इसके लिए अमेरिका ने एक और नया प्रस्ताव भी अब दिया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा अभी चल रही है हालांकि इसके बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन पर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने यूक्रेन को अहसान फरमोश भी बोल दिया था। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन ने कभी भी अमेरिकी समर्थन और उसके प्रयासों के लिए आभार नहीं जताया है। ट्रंप के द्वारा की गई आलोचना के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने उन्हें धन्यवाद कहा है।
जंग में हुआ काफी नुकसान
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि – ‘मुझे एक ऐसा युद्ध विरासत में मिला जो कभी नहीं होना चाहिए था। एख ऐसी जंग जिसमें सभी का नुकसान हुआ। इसमें लाखों लोग बेवजह ही मारे गए। यूक्रेन के नेतृत्व ने हमारी कोशिशों पर बिल्कुल भी आभार नहीं जताया है। यूरोप लगातार रुस से तेल खरीद रहा है। भगवान उन सभी की आत्मा को शांति दे जो इस युद्ध में मारे गए हैं’।
यूक्रेन कभी नहीं चाहता युद्ध हो
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि – ‘हर कोई यूक्रेन को समर्थन दे रहा है सलाह दे रहा है जानकारी दे रहा है और मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जो हमें यह मदद दे रहा है। यह बताना जरुरी है कि यह युद्ध खत्म करने के कदम प्रभावी हो और सब कुछ संभव हो। यूक्रेन ने कभी भी युद्ध नहीं चाहा है और हम शांति में कभी बाधा नहीं बनेंगे। यह जरुरी है कि मुख्य लक्ष्य को न भूलें। रुस के युद्ध को रोकना और इसे फिर कभी भड़कने से रोकना और इसे हासिल करने के लिए शांति को गरिमापूर्ण होना चाहिए’।
I spoke with the President of France @EmmanuelMacron. Our teams in Geneva are working with partners, and it is very important that there is a practical result and that it brings Ukraine and all of Europe closer to reliable peace and security. We are coordinating our positions,…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 23, 2025
समर्थन को सुरक्षित रखना जरुरी है
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आगे कहा कि – ‘यूक्रेन उस मदद के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका हर अमेरिकी और व्यक्तिगत रुप से राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी है जो जेवलिन से शुरु होकर यूक्रेनी लोगों की जान बचा रहे हैं। हम यूरोप जी7 और जी 20 में हर किसी को धन्यवाद देते हैं जो जीवन की रक्षा में हमारी मदद कर रहे हैं। समर्थन को सुरक्षित रखना जरुरी है’।