बद्दी/सचिन बैंसल: जीपीएस किशनपुरा में उडान आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। जिले के विभिन्न केंद्रों से आए करीब 300 बच्चों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर (क्यूसी)-कम डीपीओ, समग्र शिक्षा सोलन रहे।
विशिष्ट अतिथियों में एडीपीईओ अशोक चौहान, वर्धमान से संदीप गुलेरिया, सिप्ला लिमिटेड से साइट एचआर हेड बीआर शर्मा, सिप्ला फाउंडेशन से यशवंत सिंह, हिमालयन सोशल इंस्टीट्यूट से अनीता शर्मा, एसएनएस फाउंडेशन से अंजना, तथा डाइट सोलन से विशाल चौहान (स्पोर्ट्स) और संदीप चंदेल (आईटीसी/वोकेशनल) शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड के संदीप गुलेरिया, सिप्ला लिमिटेड के बीआर शर्मा तथा सिप्ला फाउंडेशन के यशवंत सिंह को एप्रिसिएशन अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मंच-संचालन वीरेंद्र (डीपीई जीएसएसएस मानपुरा) ने किया, जबकि सभी अतिथियों का स्वागत ओओएससी कोऑर्डिनेटर योगेंद्र माजटा ने किया।प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, लॉन्ग जंप और हाई जंप जैसी विधाओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विजेताओं को एडीपीईओ अशोक चौहान द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।