ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के पीरनिगाह रोड़ पर रेलवे फाटक के पास पुलिस ने चिट्टे सहित दो युवकों को काबू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस पीरनिगाह रोड के रेलवे फाटक के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो युवक पैदल पीरनिगाह की ओर जा रहे थे जो पुलिस को देख भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों को कुछ दूरी पर काबू कर लिया।
तलाशी लेने पर युवकों से 6.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित युवकों की पहचान कृष्ण गोपाल व जसविंदर सिंह के रूप में हुई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।