ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते आशा देवी वैरियर के पास डवाली अम्वोटा में बाइक सवार दो युवकों को 1.34 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शाम के समय हैड कांस्टेबल मंजूर अख्तर अधिकारी पुलिस थाना गगरेट पर आधारित पुलिस टीम ने यातायात चैकिंग लिए आशादेवी-अंबोटा रोड (डवाली अंबोटा) में नाकाबंदी कर रखी थी तो बाइक संख्या (एचपी-72 डी-2361) पल्सर को जांच के लिए रोका जिस पर दो युवक सवार थे,शक के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली तो बाइक के सीट कवर के नीचे 01.34 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ ।
जिस पर पुलिस ने बाइक चालक संजीव पुत्र ओयल, तहसील घनारी व चेतन पुत्र जसवीर सिंह निवासी ओयल, तहसील घनारी जिला ऊना के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
