आरोपियों ने शवों को बोरे में भरकर डैम में फेंका
जशपुरः जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां, जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में 2 युवक आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने डर के मारे दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डैम में फेंक दिया था।
जानकारी अनुसार, मृतकों की पहचान दिलीप राम खड़िया (23) और विलियम कुजूर (31) निवासी गांव सेरमाटोली के रूप में हुई है। दोनों युवक 6 दिनों से लापता थे। दिलीप और विलियम मजदूरी करते थे। 12 दिसंबर को दोनों ग्राम डांगबंधी के जंगल में चिड़िया मारने गए थे। देर रात तक दोनों नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 14 दिसंबर को थाने में लापता दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डांगबंधी का रहने वाला आयटू लोहार (30) कागजपुडा डैम के पास घूम रहा है। उसके मूवमेंट संदिग्ध है। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि 4 साथियों के साथ मिलकर जंगल के पास अरहर के खेत में जंगली सूअर का शिकार करने करंट प्रवाहित तार बिछाया था।
रात के समय वे लोग अरहर के खेत के पास पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि करंट लगने से पड़ोसी गांव सेरमाटोली के 2 युवकों की मौत हो चुकी थी। डरकर आरोपियों ने बिजली का तार हटाया। फिर दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डैम के पास बेशरम के पौधों की झाड़ियों के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर दोनों शवों को बरामद कर लिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है