फिरोजपुर: शहर की एंटी नारकोटिक्स फोर्स की टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने 50 किलो हेरोइन, 2 किलो अतिरिक्त हेरोइन और 47.50 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
पुलिस टीम ने यह कार्रवाई एआईजी गुरिंदरबीर सिंह और एनटीएफ फिरोजपुर रेंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने नवंबर 2025 में सीमा क्षेत्र से पकड़ी गई 50 किलो हेरोइन की खेप मामले में भी दो मुख्य आरोपियों संदीप सिंह और हरप्रीत कौर को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि दोनों नशे की तस्करी और ड्रग मनी को सफेद धन में बदलने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों ने नशे की कमाई से मंहगी कारें जैसे कि Kia और Scorpio भी खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। इस मामले में जल्द और बड़े खुलासे हो सकते हैं।