लुधियानाः शहर के धर्मपुरा इलाके के राम नगर में पार्किंग को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। इस दौरान देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी मुताबिक, यह मामला 24 दिसंबर का है। इसकी सीसीटीवी अब सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक दुकान के बाहर दूसरा दुकानदार कार खड़ी कर देता है। जब दूसरे दुकानदार ने कार खड़ी होने पर आपत्ति जताई और पूछा कि क्या कार यहीं खड़ी रहेगी तो इसी बात पर दूसरा दुकानदार उससे बहस करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज शुरू हो गई।
बाद में कार खड़ी करने वाले दुकानदान ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद दूसरे दुकानदार ने गुस्से में आकर अपनी दुकान से किसी चीज से दूसरे दुकानदार पर हमला किया। वारदात के बाद कार खड़ी करने वाले दुकानदार के साथी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूसरे दुकानदार की पिटाई करनी शुरू कर दी। किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची थाना-3 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हो चुकी है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
