ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के पुलिस मुलाजिमों ने अवैध रूप से लकड़ी लेकर पंजाब जा रही दो गाड़ियां पकड़ी है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिमों ने पोलटैक्निकल रोड़ अम्बोटा में नाकेबन्दी के दौरान पिकअप संख्या (एचपी 19 एवी -8805) जिसे हुसैन मोहम्मद पुत्र दिलबाग मोहम्मद निवासी दिओली चला रहा था, उस की गाड़ी से विना परमिट व अन्य दस्तावेजों के लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने
धारा 303(2)BNS, 41-42 भारतीय वन अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
दुसरे मामले में पुलिस ने मवां कहोला में नाकेबन्दी के दौरान पिकअप संख्या ( एचपी 72 ए -0677) जिसे कृष्ण लाल पुत्र रूलदा राम निवासी लब्बर डाकघर नरंगपुर तहसील मुकेरिया जिला होशियारपुर चला रहा था।उस की गाड़ी से बिना परमिट व अन्य दस्तावेजों के लकड़ी बरामद की है। वहीं पुलिस ने
धारा 303(2)BNS, 41-42 भारतीय वन अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।