ऊना: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है। सभी सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा की 57 सीटों पर 11 बजे तक 26.30 प्रतिशित और ओडिशा विधानसभा के चौथे एवं अंतिम चरण के मतदान में बाकी 42 सीटों पर पहले चार घंटों में 22.97 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
पूर्वाह्न 11 बजे तक हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 31.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि ओडिशा में सबसे कम 22.64 प्रतिशत मत पड़े थे। आयोग के सूत्रों के अनुसार सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी हैं, मतदान शांति पूर्ण ढंग से जारी है।
इसी बीच हिमाचल के ऊना के गगरेट में डीसी ने पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार और सेक्टर ऑफिसर गोविंद कौशल को सस्पेंड कर दिया। ये दोनों अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की ईवीएम मशीन विधानसभा उपचुनाव की जगह लगा दी। जबकि उपचुनाव वाली ईवीएम मशीन, लोकसभा वाली मशीन की जगह लगा दी। जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है।
