यमुनानगर: लापुरा गांव में देर रात को आपसी रंजिश के कारण मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़ी झड़प में बदल गई और दोनों ओर से लाठी-डंडी, पत्थर और यहां तक की गांडसियों का भी इस्तेमाल हुआ। अचानक से हुए इस विवाद के कारण गांव में डर की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं देखते-देखते गांव की गलियां रणभूमि में बदल गई।
इस घटना के दौरान कई महिलाओं को अपनी जान को बचाकर भागना पड़ा। गांव में दहशत का माहौल बन गया, लोग अपने घरों में कैद हो गए। वहीं दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इसमें करीब 8-10 लोग घायल हो गए। इस झड़प के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। झगड़े का कारण एक युवक को कथित तौर पर किडनैप करना बताया जा रहा है।
वहीं इस मामले में एक पक्ष का कहना है कि उनका लड़का दूसरे पक्ष ने जबरदस्ती पकड़ लिया था। जैसे ही इस बात की जानकारी उनके परिजनों को मिली। वो उसको छुड़वाने के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों गुटों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडे और हथियार चलने लग गए। कुछ लोगों ने आरोप भी लगाया है कि झगड़े के दौरान फायरिंग भी हुई।
ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और गलियों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप करना शुरु कर दिया। घर-घर जाकर तलाशी भी ली गई और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज करके आगे की जांच बढ़ा रही है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़ाई के दौरान जो व्यक्ति लड़ाई में शामिल पाया गया है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है लेकिन स्थिति पर पूरी तरह से पुलिस का नियंत्रण भी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिलवाया गया है।