मोहालीः एक निजी चैनल के पत्रकार के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, निहंगों के बाणे में आए 2 लोगों ने पत्रकार को उनके मोहाली स्थित ऑफिस से अगवा कर लिया और गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। अपहरण के बाद पत्रकार गुरप्यार सिंह को फरीदकोट ले जाया गया। इस दौरान पत्रकार ने हिम्मत दिखाते हुए कोटकपूरा पहुंचने पर किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से खुद को आजाद करवाया और स्थानीय बाजार में पहुंचकर जोर-जोर से मदद के लिए पुकार लगाई।
पत्रकार के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ के बीच गुरप्यार सिंह ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई और बताया कि उन्हें किस तरह जबरन उठा लिया गया था। इस दौरान अपहरणकर्त्ता मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरण में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, गिरफ्तार किए गए निहंगों को मोहाली पुलिस अपने साथ लेकर मोहाली रवाना हो चुकी है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर पत्रकार को अगवा किया गया है। पुलिस को पता चला कि अगवा किया गया पत्रकार कोटकपूरा में लाया गया है, जहां उसके साथ मारपीट भी की गई थी। जल्द इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता के जरिए खुलासा हो सकता है।