कांगड़ाः विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में हादसे की घटना सामने आई है। जहां टेक ऑफ साइट बिलिंग से एक कार करीब 80 मीटर ढाक से नीचे सड़क पर गिर गई।इस घटना में 2 युवकों की मौत हो गई व 2 अन्य घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार देर रात पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों में 36 वर्षीय नवीन चंद सुपुत्र प्रीतम चंद जो पालमपुर मालनू से और 31 वर्षीय राजीव ठाकुर सुपुत्र गांव खाल टिब्बा सलोहा श्रीनयनादेवी से बताए जा रहे हैं, जबकि घायल युवक ऐहजू से 27 वर्षीय अक्षय सुपुत्र देश राज व पंचरुखी घाढ़ से 29 वर्षीय मोहित शर्मा सुपुत्र घनश्याम रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के घटना के बाद घायल अक्षय ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद रात को ही पुलिस रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बाद में गंभीर रूप से घायलों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का कारण माना जा रहा है। देर रात हुए इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत और शोक की लहर दौड़ा दी है।