बीबीएन से प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया सम्मान
बद्दी/सचिन बैंसल: बीबीएन के प्रबुद्ध नागिरको ने बीबीएन के दैनिक समाचार पत्रों के दो पत्रकारों को समाज के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को लेकर उन्हें सम्मानित किया गया। बीबीएन में ऐसा पहला मौका था जब यहां के लोगों ने बीबीएन के पत्रकारों के सम्मान के लिए कार्यक्रम रखा। समारोह में आए सभी पत्रकार बंधुओं ने इस पहल का स्वागत किया । ऐसे करने से पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा। किशनपुरा स्थित ली मेरिट में आयोजित समारोह में हिंदी समाचार पत्रों के संवाददाता पोला राम चौधरी व ओमपाल सिंह को अंग वस्त्र व टोपी पहना कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल पत्रकारों को मनोबल बढ़ाने के लिए की गई है। जिससे वह और ईमानदारी व सच्चाई के साथ लोगों को नई जानकारी प्रदान करे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कहा कि बद्दी के प्रबुद्ध लोगों ने अब यह फैसला लिया है कि प्रदेश इस औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पत्रकारिता जगत स्वतंत्र राष्ट्र में चौथा संतभ के रूप में प्रबल प्रहरी के रूप में काम करता है। जब न्यायपालिका, कार्यपालिका व विधायिका निष्कृय हो जाती है तो पत्रकारिता लोकतंत्र को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। कलर्स इंडिंया कंपनी के प्लांट हैड राधा गोबिंद मंत्री ने कहा कि वह खुशी महसूस कर रहे है कि पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट सेवाएं देकर समाज निर्माण में कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया है।आने वाले समय में अन्य पत्रकारों को भी मौका दिया जाएगा।
समारोह में बिरला टैक्सटाईल कंपनी के वाईस प्रेजीडेंट आरके शर्मा, दीपक स्पिनिंग मिल के सीनियर वाईस प्रेजीडेंट एसएस सकसेना, लीव गार्ड कंपनी के महाप्रंबधक ओमप्रकाश, ब्जाज एलांयस के प्रबंधक अनुपम शर्मा, अधिवक्ता विष्णु शर्मा, ईएसआईसी के सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, कलर्स इंडिया कंपनी के प्लांट हैड राधा गोबिंद मंत्री, लाज मोटर्स के एमडी रमन कौशल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश इकाई के सदस्य मेला राम चंदेल ने पत्रकारों के सम्मान में रखे कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रणेश राणा, बलबीर ठाकुर, योगराज भाटिया, सुनील शर्मा भी उपिस्थत रहे।
