फिरोजपुरः शहर के कस्बा ममदोट के हजारा सिंह वाला गांव में पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर 2 पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर और धारदार हथियारों चले जिसमें 5 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के हजारा सिंह वाला गांव में पंचायती जमीन को लेकर 2 भाइयों द्वारा एक-दूसरे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने भी इसकी जानकारी दी और कहा कि बलविंदर सिंह अपने परिवार के साथ अपने घर पर मौजूद थे। तभी उनके चाचा ने उन पर हमला कर दिया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंटें चलाई और एक-दूसरे को लाठियों से भी पीटा। इस दौरान धारदार हथियारों से भी हमला किया गया।
घायल बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके पास पंचायती जमीन है उस जमीन में से 1 कनाल जमीन पर चाचे-ताये अपना हक जमा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने हमला किया और जिसमें परिवार के 3 लोग घायल हो गए। इस संबंध में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक-दूसरे के खून के प्यासे दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों और लाठियों से हमला कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस विवाद की सूचना मिली है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित के बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।