कोटपूतली-बहरोड़ः बदमाशों की 2 गैंग द्वारा एक-दूसरे को मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। एक गैंग के बदमाशों ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचलने के लिए उन पर थार और स्विफ्ट चढ़ा दी। जवाब में बाइक सवार बदमाशों ने थार पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने शुक्रवार शाम को 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों पक्षों के परिजनों ने एक-दूसरे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
2 गैंग हुए आमने-सामने, कारों से मोटरसाइकिल सवारों को कु/चलने का प्रयास, फाय/रिंग भी की, देखें CCTV
news:https://t.co/zFkZqwXUjx#PunjabNews #GangClash #AttemptToCrush #CarVsBike #FiringIncident #CCTVFootage pic.twitter.com/1YtD1QfkQ1— Encounter India (@Encounter_India) November 29, 2025
जानकारी मुताबिक, बानसूर के माजरा रावत गांव के रहने वाले महिपाल उर्फ एमपी गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और माची गांव निवासी कालू माची बुधवार शाम हरसौरा रोड पर 132 जीएसएस के सामने ढाबे पर खाना खाने गए थे। वहां से निकलते समय गेट पर बानसूर की तरफ से थार और स्विफ्ट गाड़ी आई। थार ने चलती बाइक को आगे से टक्कर मारी। तीनों युवक बाइक समेत जमीन पर गिर गए। तभी बाइक सवार बदमाशों में से एक एमपी गुर्जर ने पिस्टल निकालकर थार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। एक बार तो गाड़ियां घूम गईं। उसके बाद फिर से यू-टर्न लेकर आई स्विफ्ट गाड़ी ने एमपी गुर्जर को टक्कर मारी। एमपी गुर्जर पास की दीवार पर चढ़कर लगातार कार सवार बदमाशों पर फायरिंग करता रहा।
इतने में थार और स्विफ्ट में सवार लोग नीचे उतरे। बाइक पर फरसे और पत्थरों से मारने लग गए। वहीं, बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि एमपी गुर्जर की बानसूर के विनोद पोसवाल से पुरानी रंजिश है, जिसे लेकर विनोद ने अपने साथियों के साथ एमपी गुर्जर पर हमला कर दिया। अभी तक पुरानी रंजिश का खुलासा नहीं हो पाया है। थार और स्विफ्ट में कुल 8-10 लोग थे।
उधर, डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू की। घटनास्थल से दो खोल बरामद हुए थे।फायरिंग करने के आरोप में शुक्रवार शाम घनश्याम गुर्जर, भीमराज गुर्जर और अशोक गुर्जर निवासी माजरा रावत बानसूर को गिरफ्तार किया है। वहीं, गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने के प्रयास के आरोप में अनिल पोसवाल, निवासी बानसूर को पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, घनश्याम गुर्जर, भीमराज गुर्जर और अशोक कुमार, एमपी माजरा रावत गैंग से जुड़े हुए हैं। घनश्याम और भीमराज पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को माजरा रावत बस स्टैंड से दबिश देकर गिरफ्तार किया। आगे की जांच जारी है।
