एसडीएम ने हर बच्चे को दवा पिलाने के दिये निर्देश
315 कर्मचारी पिलायेंगे 35 हजार बच्चों को पोलियो की दवा
बद्दी बरोटीवाला में बनाए जाएंगे 63 बूथ
बद्दी/सचिन बैंसल: ब्लाक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बद्दी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने संजीव धीमान ने कहा कि 21 दिसंबर को बद्दी – बरोटीवाला स्वास्थ्य खंड में 5 साल के कम आयु के बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बद्दी व बरोटीवाला में 35 हजार बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 63 स्थानों पर बूथ बनाए जाएंगे। जिसमें सुबह से शाम तक बच्चों को पालियो की बुंदे पिलाई जाएगी। 14 मोबाइल टीमें तैनात होंगी। इस काम के लिए 315 कर्मचारी व स्वयं सेवियों को सहयोग लिया जाएगा। 21दिसंबर को जो बच्चे छुट जाएंगे उन्हें घर घर जार प्लस पोलियो को खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 22 व 23 दिसंबर को स्वास्थ्य कर्मी घर घर जा कर बच्चों को दवा पिलाएंगे।एसडीएम ने अध्यापको व आंगनबाड़ी वर्करों को आदेश दिए कि इस दिन कोई भी बच्चा इस दवाई से छूटे इसके लिए बच्चों को बूथ तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करें।
कोई बच्चा इस दवा से छूटना नहीं चाहिए। बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा ने बताया कि भारत में पोलियो 2009 में समाप्त हो गया था। लेकिन दवाई केवल एतियात के लिए पिलाई जा रही है जिससे किसी बच्चे में पोलियों को लक्षण न मिले। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर बद्दी की बीएमओ डॉ. अनिल आरोड़ा, बीडीओ पट्टा कुलदीप सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सरोज शर्मा, बद्दी की अरूणा, विभिन्न स्कूल को अध्यापक बीईईओ ज्ञान सिंह उपस्थित रहे।