ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते गांव कुठेड़ा जसवालां में सोमभद्रा नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात उस समय हुआ जब संजीव कुमार और सुरजीवन ट्रैक्टर से खेत जोतकर नंदपुर से लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंधेरे के कारण नदी की गहराई का अंदाजा न लग पाने से ट्रैक्टर अचानक पलट गया। इस दौरान चालक सुरजीवन ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि संजीव बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सुरजीवन को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, संजीव का शव करीब 200 मीटर दूर से बरामद हुआ। गगरेट पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। दोनों मृतक विवाहित बताए जा रहे हैं।