बद्दी/सचिन बैंसल: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार के तत्वावधान में 29 व 30 जनवरी को एमएसएमई–टेक्नोलॉजी सेंटर, बद्दी में दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रोक्योरमेंट एवं मार्केटिंग स्कीम के अंतर्गत आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमई इकाइयों और सरकारी व बड़े खरीदारों के बीच मजबूत व्यावसायिक साझेदारी स्थापित करना है।
इस कार्यक्रम के दौरान सीपीएसयू, सरकारी विभागों और बड़े खरीदारों के साथ बायर–सेलर मीट आयोजित की जाएगी, जहां एमएसएमई उद्यमियों को सीधे खरीद से जुड़े अवसर मिलेंगे। इसके अलावा प्रेजेंटेशन व इंटरैक्शन सेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को नए टेंडर, व्यावसायिक अवसरों और बाजार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में एमएसएमई को विभिन्न सरकारी सहायता योजनाओं जैसे जेम पोर्टल, जेडईडी सर्टिफिकेशन, एलईएएन मैन्युफैक्चरिंग, पीएमएस और नवाचार आधारित योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इससे छोटे और मध्यम उद्यमों को अपनी गुणवत्ता, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम से एमएसएमई को डायरेक्ट प्रोक्योरमेंट अवसर, बड़े खरीदारों से जुड़ने का अवसर, बिजनेस डेवलपमेंट और मजबूत मार्केट लिंकज जैसे कई महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण निशुल्क रखा गया है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध कराया गया है और मौके पर भी पंजीकरण होगा। आयोजन एमएसएमई टेक्नालाजी सेंटर बददी में होगा।
सेंटर के प्रभारी सुखमन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी एवं संपर्क के लिए अभिषेक कुमार राय (असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड–एक), राहुल बंसल (असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड–दो) एवं शहनी गौतम (यंग प्रोफेशनल) से संपर्क किया जा सकता है। आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम बद्दी सहित पूरे हिमाचल प्रदेश के एमएसएमई उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जिससे उन्हें सरकारी व बड़े खरीदारों के साथ सीधे जुड़कर अपने व्यवसाय को नई दिशा देने का अवसर मिलेगा।
