राजस्थानः एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर में 2 मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर एम्बुलेंस समेत फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। सेवर थाने के SI करतार सिंह ने बताया कि रूपवास रोड बहादुर और मोहन की बाइक एम्बुलेंस से टकरा गई। बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मोहन सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों और चश्मदीदों के अनुसार एम्बुलेंस ने बाइक को तेज रफ्तार में सामने से जोरदार टक्कर मारी और चालक तुरंत वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सेवर थाना पुलिस को दी।
मुकेश कुमार निवासी चक्का जी बर्रपुरा ने बताया कि मेरे चचेरे भाई बहादुर (45) और मोहन सिंह (36) कल घर के राशन का सामान लेने के लिए भरतपुर आए थे। जब वह सामान लेकर घर जा रहे थे। तब रूपवास रोड पर पंजाबी के नगला के पास एक एम्बुलेंस ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद गांव के कुछ लोग उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने बहादुर और मोहन को सड़क पर घायल अवस्था में देखा और तुरंत उनके परिवारों को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।