ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना चिंतपूर्णी व एंटी नारकोटिक्स टास्कफोर्स कांगड़ा के संयुक्त अभियान में दो युवकों को 6.50 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चिंतपूर्णी व एंटी नारकोटिक्स टास्कफोर्स कांगड़ा के अधिकारी थनिकपुरा जय मां चिन्तपुरनी चेरीटेबल ट्रस्ट धर्मशाला में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक अल्टो कार संख्या (एचपी 39 इ 3898) को जांच के लिए रोका। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
कार तलाशी लेने पर 06.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । आरोपित युवकों की पहचान लक्की चौधरी निवासी गाँव बटेहर डाकखाना पासू तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा व् अजय चौधरी निवासी पासू तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना चिंतपूर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।