फगवाड़ाः जालंधर नेशनल हाईवे पर लवली यूनिवर्सिटी के पास स्थित बर्गर किंग के पास रविवार की रात को दो गाड़ियां व बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक लवली यूनिवर्सिटी का छात्र है। मैं अपनी दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जालंधर की ओर आ रहा था। रास्ते में दो गाड़ियों की टक्कर में वह भी हादसे का शिकार हो गई।
सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलजीत राम ने बताया कि वह अपनी रूटीन की तरह गशत कर रहे थे। जब भी वह लवली यूनिवर्सिटी क्रॉस करके बर्गर किंग के पास पहुंचे तो एक गाड़ी पलटी हुई थी। जिसमें पति-पत्नी सहित बच्चा सवार था, जिन्हें दूसरी गाड़ी में बिठाकर जालंधर भेज दिया गया था। जिस वजह से ट्रैफिक काफी स्लो हो गया था। तभी पीछे से ट्रैफिक में से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। जब पीछे जाकर चेक किया तो दो गाड़ियों के टकराने से आग लग चुकी थी।
उन्होंने कहा कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज ज्यादा होने के कारण दमकल विभाग फगवाड़ा से गाड़ियां मंगवाकर आग पर काबू पाया गया। एएसआई ने बताया कि यह हादसा ट्रैफिक होने के कारण हुआ है। जिस वजह से दो गाड़ियां आपस में टकरा गई।
फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि जालंधर फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर लिओ फोर्ट पेट्रोल पंप के पास दो गाड़ियां और एक बाइक की टक्कर हुई है। जिस हाथ से उनके पास इलाज के लिए दो लोग पहुंचे जिसमें से एक लड़के की मौत हो गई और दूसरे के गंभीर चोट आई है।