ऊना/सुशील पंडित: ऊना – धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्तिथ गांव दियाड़ा में बीती देर रात करीब 12 बजे दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कारों में सवार सभी लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचपी नंबर की गाड़ी ऊना की ओर से आ रही थी जबकि दिल्ली नंबर गाड़ी ऊना की ओर जा रही थी। बलविंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटना उनके मकान के ठीक सामने हुई। कहा कि रात को पूरा परिवार सो रहा था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ। बाहर आकर देखा तो दोनों गाड़ियां बुरी तरह टकराई हुई थीं। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को निजी गाड़ियों में डालकर ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। एक गाड़ी में सवार लोग सुंदरनगर के रहने बाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल घायलों की स्थिति के बारे में अस्पताल से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा।