मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। इस दौरान लड़की के भाइयों ने उसे देख लिया। दोनों भाई इतने गुस्से में आ गए कि धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक के कपड़े जला दिए और शव फेंककर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के दिलावरपुर गांव में बारात में गए अभिषेक कुमार नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पर चला गया। वह प्रेमिका से बात कर रहा था, तभी प्रेमिका के भाई ने उसे देख लिया। इसके बाद लड़की के दो भाई मौके पर आ गए और युवक को पीटने लगे।
लड़की और उसकी दादी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। दोनों भाइयों ने युवक को एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर कुल्हाड़ी से वार करने लगे। इस दौरान बुरी तरह से जख्मी युवक दोनों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा।
प्रेमिका के दोनों भाइयों ने धारदार हथियार से काटकर बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक के कपड़े उतारकर जला दिए और शव भगवानपुर के पास ले जाकर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की के भाइयों का दोस्त था। उसका घर आना जाना था। इसी दौरान लड़की से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मृतक युवक मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के धालो पाती गांव का रहने वाला था। सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
वारदात के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी अभिषेक के घर पर पहुंच गई और हत्या की पूरी कहानी उसके परिजनों और पुलिस को बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ ही अन्य चीजें बरामद की हैं। प्रेमिका ने अपने दोनों भाइयों को युवक की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। उसने कहा कि आरोपी भाइयों को फांसी होनी चाहिए। मोतिहारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। केसरिया व साहेबगंज पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटी है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।