पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी (एफसी) के मुख्यालय पर दो आतंमघाती धमाके हुए। इस घटना में 3 जवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह सुसाइड हमला हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आईजी जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया है कि पेशावर के सदर में फेडरल कांस्टेबुलरी मुख्यालय में 2 आत्मघाती बम विस्फोट हुए।
पैरामिलिट्री फोर्स FC के मुख्यालय पर हुए 2 बम विस्फोट, 3 जवानों सहित 6 की मौ*त, आतं*कियों से मुठ*भेड़#BombBlastAttack #ParamilitaryForceFC #TerrorEncounter #SixKilled pic.twitter.com/EsOfscHdbT
— Encounter India (@Encounter_India) November 24, 2025
जिसमें से एक विस्फोट मुख्य द्वार पर और दूसरा मोटरसाइकिल स्टैंड पर हुआ है। आतंकवादियों के एफसी मुख्यालय में प्रवेश करने की संभावना है और गोलीबारी चल रही है। आतंकियों और जवानों में मुठभेड़ जारी है। दरअसल, आतंकियों ने मुख्यालय को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में पाकिस्तान सेना ने अभी 3 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि पांच घायल हुए हैं। वहीं 3 आतंकी भी मारे गये हैं, जिनमें से आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी भी शामिल है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचाकर ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। डॉन के मुताबिक, हमले के बाद पेशावर के व्यस्त सद्दर क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान में फेडरल कांस्टेबुलरी एक सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स है। इसे मूल रूप से फ्रंटियर कांस्टेबुलरी कहा जाता था, लेकिन इसका नाम जुलाई में पाक सरकार ने बदल दिया था। वहीं, पुलिस और रैपिड रिएक्शन फोर्स की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं। डॉन ने सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से बताया कि एक सुसाइड बॉम्बर ने FC हेडक्वार्टर गेट पर खुद को उड़ा लिया है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद फायरिंग की आवाज भी सुनी गई। उन्होंने बताया कि दो मिलिटेंट मारे गए हैं और सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके को घेर लिया है।