ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के मुलाजिमों ने गांव वाथडी में दो युवकों को 2.36 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना टाहलीवाल के पुलिस मुलाजिम गश्त करते हुए गांव बाथडी स्तिथ गऊशाला के पास मौजूद थे तो वाथडी की तरफ से एक विना नंबर मोटर साईकिल के आया जिस पर दो युवक सवार थे व हैल्मेट भी नहीं लगा रखा था ।
जब पुलिस ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल चालक ने पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साईकिल को राधा स्वामी सतसंग घर लिंक रोड की तरफ मोड कर भगा ले गया तो पुलिस ने राधा स्वामी सतसंग भवन के गेट के आगे मोटर साईकिल को पकड़ लिया और मोटर साईकिल चालक की तलाशी लेने पर 2.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । आरोपित युवकों की पहचान रवि कुमार निवासी गांव भदौड़ी तह0 हरोली जिला ऊना व विक्रम कुमार निवासी गांव हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।