ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आते गांव डुमखर में यातायात चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 7.86 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर मध्यरात्रि एएसआई जोगिन्द्र सिंह अधिकारी थाना बंगाणा पर आधारित पुलिस टीम ने यातायात चैकिंग के लिए गांव डुमखर पुराना पुल नजदीक हनुमान मन्दिर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। तों दो युवकों को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उनसे 7.86 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित युवकों की पहचान सुखवीर सिह पुत्र बलवीर सिह निवासी गांव कोठे कृष्णानगर डाकखाना हरियाणा भूंगा तहसील भूंगा जिला होशियारपुर पंजाब व गगन दीप सिह पुत्र गुरमीत सिह निवासी गांव व डाकखाना हरियाणा तहसील भूंगा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है
वहीं इस सन्दर्भ में पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।