प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर ऊना के पुलिस मुलाजिम गांव वहडाला में गुलमोहर होटल के यातायात चैकिंग के लिए मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी संख्या)एचपी 20 जे 0995)को जांच के लिए रोका जिस पर दो युवक सवार थे। शक के आधार पर तलाशी लेने पर 04.14 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया। आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया गया।
आरोपित युवकों की पहचान संजय कुमार पुत्र शाम लाल निवासी गांव वडैहर व किशन पुत्र राम पाल निवासी प्रताप नगर, मेदा मांजरा तह0 नंगल जिला रुपनगर पंजाब के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध धारा 21,29-61-85 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है