ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते गांव भडोलियां खुर्द के पास बाइक सवार दो युवकों से पुलिस ने 1.04 ग्राम चिट्ठा पकड़ा है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीत शाम के समय हैड कांस्टेबल अमनदीप ठाकुर अधिकारी पुलिस थाना सदर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान गांव भड़ोलियां खुर्द में ओम भुजिया भण्डार के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि बाइक संख्या (एचपी -80A-3738) जो नंगल से ऊना की तरफ आ रहा था।
जिस पर दो युवक सवार थे,को जांच के लिए रोका। शक के आधार पर ली गई तलाशी के दौरान 1.04 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुआ । आरोपित युवकों की पहचान बाइक चालक पवन कुमार व राजन निवासी लोअर भदसाली, उप-तहसील ईसपुर, तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।