ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के मुलाजिमों ने 1.48 ग्राम चिट्टे सहित दो लोगों को काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुलिस अधिकारी थाना अम्ब पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिण्डी आश्रम के नजदीक दो लोगों को पकड़ा। जिनकी तलाशी लेने पर 1.48 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपितों की पहचान निर्मल सिंह पुत्र निक्का सिंह निवासी गांव अर्कवास डा0 व तहसील लहरा गागा जिला संगरूर पंजाब, अमीर खान पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव मुघाल डा0 सपौरी तहसील अम्ब जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।