ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल में दो युवकों को 232 ग्राम चूरा पोस्त व 1.16 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया गया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह आईओ पुलिस थाना टाहलीवाल अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गांव नंगल कलां मेन रोड़ टाहलीवाल से लालूवाल में यातायात चैकिंग कर रहे थे, तो चैकिंग के दौरान टाहलीवाल की ओर से आ रही एक मारुति कार संख्या (पीवी 24 वी 3506) को जांच के लिए रोका, कार में दो युवक सवार थे,शक के आधार पर तलाशी लेने पर उन से 232 ग्राम चूरा पोस्त स्ट्रा व 1.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपित युवकों की पहचान सौरव राणा निवासी गांव हीरा नगर, डा0 दुलैहड़, तह0 हरोली व सन्दीप कुमार निवासी गोन्दपुर जयचन्द, तह0 हरोली के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।