नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में शाम ढाई साल की बच्ची की दिल्ली नगर निगम के नाले में डूबने से मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक बच्ची की पहचान अलीशा निवासी मूलरूप से बिहार के बेगूसराय के तौर पर हुई है। यह हादसा तब हुआ जब बच्ची की मां उसे साथ लेकर बाजार से घर वापिस लौट रही थी। थाना पुलिस ने लापरवाही से मासूम की मौत का मामला दर्ज मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे की सूचना पर तुरंत ही दिल्ली पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद किया।
बच्ची नाले में जहां गिरी थी, वहां से करीब 30 मीटर आगे नाले में उसका शव बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज किया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाले के स्लैब को सफाई के लिए किसी निगम कर्मी ने या फिर किसी दुकानदार ने हटाया था। मृतक बच्ची अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ शेरपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। उसके परिजन दस दिन पहले ही काम की तलाश में बिहार से दिल्ली आये थे। उसके पिता मुस्तकीम पेशे से बेलदार है। बच्ची की मां गुलशन ने बताया कि वह शाम करीब छह बजे घर के पास की दुकान से चावल और आंटा लेने के लिए गई थी. उसके साथ उनकी दोनों बेटियां थी।
जब वह लौट रही थीं, तो उनके एक हाथ में सामान था और दूसरे हाथ से छोटी बेटी को गोद में उठा रखी थी। अलीशा उनके साथ-साथ चल रही थी। एक जगह पर नाले से स्लैब का कुछ हिस्सा हटा हुआ था, जिसे बच्ची देख नहीं सकी और नाले में जा गिरी. इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, नाले ने उनकी बच्ची को लील लिया और वह उनकी आंखों से ओझल हो गई। हालांकि उन्होंने तुरंत ही सामानों को नीचे फेंक कर छोटी बेटी को सड़क पर बिठाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं दिखी। जिस पर उसने मदद के लिए शोर मचाया और मौके पर जुटे लोगों ने नाले का स्लैब हटाकर बच्ची की तलाश की, लेकिन वह नजर नहीं आई। जिसके बाद पुलिस एवं दमकल को हादसे की सूचना दी गई।