बठिंडा: पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के अंतर्गत बठिंडा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम, 2.25 लाख नकद और एक चोरी की कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी संघेरा जिला बरनाला और जरनैल सिंह निवासी ढींगर, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ फूल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जरनैल सिंह के खिलाफ पहले से ही 25 किलो भुक्की का एक मामला दर्ज है और पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुट गई है ताकि यह पता चल सके कि वह यह नशा कहाँ से लेकर आए थे।