नई दिल्लीः टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपने साथ मारपीट का खुलासा किया है। वीडियो में बताया कि उनकी गोरेगांव, मुंबई सोसायटी के लोग उनपर हमला कर रहे हैं। एक शख्स उन्हें भद्दी गालियां देते हुए डंडे से पीटता नजर आ रहा है। वीडियो में सुनाई दे रहे ऑडियो के अनुसार, ये विवाद कुत्तों की वजह से हुआ है।
वीडियो में खून से लथपथ एक्टर ने कहा है, इस आदमी ने मुझे मारने की कोशिश की है। इस दौरान भी वो शख्स लगातार उन्हें गालियां दे रहा है। कुछ देर में सिक्योरिटी गार्ड्स दौड़कर आए और उस आदमी को अनुज से दूर खींचकर हटाया। जब अनुज पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे, तब उस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाद में, घायल अनुज ने कैमरे के सामने आकर बताया कि उन पर हमला हुआ था। अनुज सचदेवा को टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, साथ निभाना साथिया और मन की आवाज प्रतिज्ञा में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।