नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने न्यूयॉक के नव निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ममदानी भारतीय समुदाय से नफरत करते हैं और वो सोशलिस्ट कम्युनिस्ट एजेंडा चला रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ममदानी को एक समाजवादी कम्युनिस्ट कह दिया। उनका कहना है कि वह किराना स्टोर का राष्ट्रीयकरण करना चाहता है, नेतन्याहू को गिरफ्तार करना चाहता है, यहूदी लोगों से नफरत करता है और भारतीय आबादी से भी नफरत करता है।
कट्टरपंथी सोच के हैं ममदानी
उन्होंने कहा कि ममदानी को सिर्फ सेफ स्ट्रीट और रीजनेबल टैक्स जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। एरिक ने यह सुझाव दिया है कि सरकारी हस्तक्षेप के बिना ही शहर समृद्ध हो सकता है। वामपंथी नेता के रुप में उदय को न्यूयॉर्क में एक व्यापक गिरावट का संकेत है। उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी वामपंथी नीतियां प्रमुख शहर अमेरिका को कमजोर बना रही है। यह कट्टरपंथी बदलाव का उदाहरण है। यह शहर के भविष्य के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ममदानी न्यूयॉक के पहले मुस्लिम, पहले दक्षिण एशियाई और अफ्रीकी मूल के पहले मेयर बनने वाले हैं। उनकी जीत के बाद से ही अमेरिका कंजरवेटिव सर्किल में कड़ी नाराजगी नजर आ रही है।
ट्रंप ने भी ममदानी के खिलाफ उगला था जहर
राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो एरिक ट्रंप का यह बयान रिपब्लिकन कैंपन का हिस्सा है। इसमें ममदानी एक कट्टर वामपंथी खतरे के तौर पर पेश किया जा रहे हैं हालांकि उन्होंने अपने पर हो रहे इस तरह के हमलों का जवाब देने से परहेज ही किया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने उनके नागरिकता और आईसीई ऑपरेशन्स को लेकर देश से निकाल देने की धमकी दी थी। इसको ममदानी ने पावर का गलत इस्तेमाल करना बताया था। एरिक ट्रंप ने ममदानी की तुलना अलेक्जेंड्रिया ओकसियो कोर्टेज से की थी। उन्हें वो अमेजन के न्यूयॉर्क हेडक्वार्टर रोकने के लिए जिम्मेदार मानते हैं। ममदानी एक जनवरी को पद संभालेंगे। उन्होंने चुनाव जीतने वाली रात कहा था – ‘डोनाल्ड ट्रंप यदि आप देख रहे हैं तो वॉल्यूम बढ़ा दें। यह वो शहर है जिसने मुझे जन्म दिया है’।