नई दिल्लीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद में सौंपी एक रिपोर्ट में भारत, पाकिस्तान समेत 23 देशों को “प्रमुख नशा तस्कर और अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन में लिप्त देश” करार दिया गया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ये देश या तो अवैध ड्रग्स (मादक पदार्थों) के निर्माण, तस्करी, या इनके व्यापार में संलिप्त हैं या इस पर नियंत्रण पाने में नाकाम रहे हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਅਮਰੀਕਾ ਨੇ 23 ਦੇਸ਼ਾਂ ‘ਤੇ ਲਗਾਏ ਨਸ਼ੀਲੀ ਤਸਕਰੀ ਦੇ ਦੋਸ਼, ਭਾਰਤ ਵੀ ਸ਼ਾਮਿਲ!
अमेरिका की ‘मेजर ड्रग ट्रांजिट या प्रोडक्शन कंट्रीज’ की सूची में 23 देश शामिल किए गए हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, मैक्सिको, कोलंबिया, वेनेजुएला, चीन, म्यांमार, नाइजीरिया और थाईलैंड जैसे देश प्रमुख हैं। ट्रंप ने इन देशों पर ‘नशा रोकथाम में पर्याप्त कदम न उठाने’ का भी आरोप लगाया है। रिपोर्ट में भारत को “फार्मास्युटिकल ड्रग्स” की अवैध सप्लाई का स्रोत बताया गया है, खासकर फेंटेनिल जैसे सिंथेटिक ओपिओइड्स के मामले में।
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल (2017–2021) के दौरान भी ट्रंप ने बार-बार दक्षिण एशियाई देशों को ड्रग्स और टेररिज्म से जोड़ने की कोशिश की थी। 2019 में, ट्रंप ने कहा था कि “भारत में फार्मास्युटिकल माफिया तेजी से बढ़ रहा है और यह अमेरिका में ड्रग संकट को बढ़ा रहा है।” उन्होंने यह भी दावा किया था कि पाकिस्तान के जरिए अफगान हेरोइन अमेरिका में प्रवेश कर रही है।