ब्रिजवाटरः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। पिछले महीने मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा दे दिया था और ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ व टैक्स कट को लेकर ट्रंप के साथ उनका टकराव चल रहा था। वहीं अब दोनों में विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने पूर्व सहयोगी एवं उद्योगपति एलन मस्क के साथ कर कटौती एवं व्यय विधेयक को लेकर छिड़ी अपनी लड़ाई में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने की कोई इच्छा नहीं है।
इसी के साथ ही उन्होंने मस्क को चेतावनी दे दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मस्क ने आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने एनबीसी की क्रिस्टन वेल्कर को फोन पर दिए साक्षात्कार में बताया कि उनका मस्क के साथ समझौता करने का कोई इरादा नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला और स्पेसएक्स के खरबपति सीईओ के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, ट्रंप ने जवाब दिया, ”मुझे लगता है कि ऐसा ही है।”
उन्होंने कहा, ”मैं अन्य कामों में बहुत व्यस्त हूं। आप जानते हैं, मैंने एक चुनाव में भारी जीत हासिल की। मैंने उन्हें बहुत सारे ब्रेक दिए, इससे बहुत पहले मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में ब्रेक दिए और अपने पहले प्रशासन में उनकी जान बचाई। मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है।” मस्क 2026 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक सांसदों और उम्मीदवारों का समर्थन कर सकते हैं, इन अटकलों के बीच ट्रंप ने इस चर्चा के बीच चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा, ”अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।” हालांकि उन्होंने यह बताने से इन्कार कर दिया कि वे परिणाम क्या होंगे। साथ ही कहा कि मस्क के विरुद्ध जांच के बारे में उन्होंने कोई विचार-विमर्श नहीं किया है।
इससे पहले शुक्रवार को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा था कि संघीय सरकार के साथ मस्क के व्यापक अनुबंधों की समीक्षा की जानी चाहिए। उनका कहना था कि हम हर चीज पर गौर करेंगे, यह काफी पैसे की बात है। साथ ही यह भी कहना था कि उनकी मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना था कि ट्रंप लाल रंग की उस टेस्ला माडल-एस कार से भी छुटकारा पा सकते हैं जिसे उन्होंने व्हाइट हाउस के लान में प्रदर्शित किया था। मस्क ने ट्रंप के लिए सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के कर कटौती एवं व्यय विधेयक की आलोचना जारी रखी। एक्स पर उन्होंने अन्य लोगों की उन टिप्पणियों को आगे बढ़ाया कि ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ से रिपब्लिकन को राजनीतिक नुकसान होगा और देश के 36.2 लाख करोड़ डालर के कर्ज में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने एक अन्य एक्स यूजर की पोस्ट पर लिखा ‘बिल्कुल’, जिसने लिखा था कि मस्क ने संसद की आलोचना की थी और ट्रंप ने मस्क की व्यक्तिगत आलोचना करके जवाब दिया। मस्क ने यह भी घोषणा की कि यह समय 80 प्रतिशत मध्यवर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली नई पार्टी बनाने का है। मस्क से बात करने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, उनका गुस्सा कम होने लगा है और उन्हें लगता है कि वह ट्रंप से रिश्ते सही करना चाहते हैं। मस्क ने ट्रंप की आलोचना करने वाले कुछ इंटरनेट मीडिया पोस्ट हटा दिए थे, जिनमें से एक पोस्ट में राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग के समर्थन का संकेत दिया गया था।
