अमृतसर: जंडियाला से एक मामला सामने आया है जहां पर अमृतसर-जालंधर हाईवे पर चलते हुए ट्रक का टायर फटने के कारण वह बेकाबू हो गया है। वहीं दूसरी ओर आ रही कार से टकरा गया। इस टक्कर में कार में बैठे दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए जंडियाला के एक स्थानीय निवासी दविंदर सिंह ने बताया कि वह जंडियाला का रहने वाला है।
एक पेट्रोल टैंकर वाला ट्रक जो कि जालंधर की ओर से अमृतसर में आ रहा था। उसके टायर फटने से वह बेकाबू हो गया और दूसरी ओर से आ रही कार से टकरा गई। इस हादसे के बाद कार रैलिंग के साथ टकरा गई। इसके बाद कार सवार दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में डीएसपी जंडियाला ने बताया कि हम मौके पर पहुंच गए हैं। हुंदल पेट्रोल पंप जंडियाला का वह ट्रक जो कि जालंधर से तेल लेकर जा रहा था।
उसका टायर फट गया और वह दूसरी ओर चला गया। इससे वह ब्रिज पर आ रही कार से टकरा गया। कार रैलिंग से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। फिलहाल कार सवारों के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं। ट्रक चालक मौके से फरार हैं।