धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले में चंबल की पार्वती नदी को पार करने की कोशिश जानलेवा साबित हुई, जब तेज बहाव में एक लोडर गाड़ी बह गई। लोडर में सवार दो युवक देखते ही देखते नदी की गहराइयों में समा गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर रूह कांप जाती है।
नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा ट्रक, 2 लापता, देखें वीडियोhttps://t.co/OfQ0p3gmDd#VikrantMassey #RaniMukerji #OGFirstSingleBlast pic.twitter.com/KTAnd11LsX
— Encounter India (@Encounter_India) August 1, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पानी का तेज बहाव लोडर को बहा ले जाता है और कुछ ही पलों में वाहन सहित दोनों युवक नदी में लापता हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे, जो किसी काम से धौलपुर आए थे। घटना के बाद से ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर मौजूद है, लेकिन अब तक युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है।