ऊना/ सुशील पंडित: घंडावल में ट्रक के सामने नीलगाय आने से एक ट्रक पलट गया। ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को भी चपेट में ले लिया जो घायल बताया जा रहा है। इस मामले में धुसाड़ा के एक व्यक्ति की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर किया गया है। धुसाड़ा के प्रदीप कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 नवंबर शाम को वह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में घंडावल के पास एक ट्रक बड़ी तेजी से आया और सड़क के किनारे पर एक नील गाये को टक्कर मार दी।
टक्कर से ट्रक पलट गया तथा दूसरी तरफ से आ रहे मोटर साईकल को अपनी चपेट में ले लिया। मोटरसाइकल सवार गिर पड़ा और उसे चोटें आई हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। पुलिस ने उपरोक्त ट्रक चालक संजय कुमार पुत्र रोलु राम निवासी गुगर, जिला कांगड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।