ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव कलरूही में ट्रक ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला ट्रक के नीचे आ गई जिस से महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सौरव धीमान निवासी हीरानगर अम्ब ने बताया कि शाम के समय कलरुही में अपनी दुकान के वाहर खडा था तो एक बाइक संख्या (एचपी 19 सी 3245) जो कलरुही से अम्ब की तरफ अपनी सही दिशा में सड़क के किनारे आ रहा था इतने में कलरुही की तरफ से तेज रफ्तार में एक ट्रक संख्या (एचपी 19 डी 0717) जिसे रसीद मोहमद(33) पुत्र गुलाम मोहमद निवासी सिद्ध चलेहड़ अम्ब चला रहा था।
जिस ने अपने आगे चल रही बाइक को साईड़ से टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक नरेश कुमार पुत्र प्रभुदत्त शर्मा निवासी आदर्श नगर अम्ब बाइक सहित आगे की तरफ गिर गया तथा बाइक के पीछे बैठी महिला डिम्पल शर्मा पत्नी नरेश कुमार बाइक से उछलकर नीचे सड़क पर गिरी तथा ट्रक का पीछला टायर महिला के ऊपर से गुजर गया । इसके उपरान्त घायलों को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टर ने डिम्पल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक रसीद मोहम्मद के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।