भोजपुरः आरा-छपरा फोरलेन पर बबुरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के पास ट्रक द्वारा बाइक सवार को कुचलने का मामला सामने आया है। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय मनोज कुमार निवासी बबुरा गांव के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि वह बिहटा स्थित बिस्कुट फैक्ट्री से बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इंग्लिशपुर गांव के पास ट्रक ने मनोज कुमार को रौंद दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सूचना बबुरा थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने 6 भाई और तीन बहन में तीसरे स्थान पर थे। घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।