कार को काटकर निकाले गए शव
करनालः हरियाणा के करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा और घरौंडा के बीच हाईवे पर बस, ट्रक सहित 5 वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना ट्रक चालक की वजह से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक रॉन्ग साइड से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। जहां ट्रक ने सबसे पहले पंजाब रोडवेज की बस को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बस में सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस के कंडक्टर साइड पर टक्कर लगी और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद ट्रक यहीं नहीं रुका। उसने आगे बढ़ते हुए दो बाइकों को टक्कर मारी और फिर एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग से टकराकर पलट गया। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए शीशा तोड़ना पड़ा, जबकि ट्रक चालक को भी बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में 2 लोगों की पहचान हुई है। इनमें एक का नाम संजीव और दूसरे का नाम विशाल है। एक एडीसी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर था और एक क्रीड डिपार्टमेंट में काम करता था। बाकियों की शिनाख्त होना बाकी है। लोगों का कहना है कि कार को कुचलता हुआ ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास जाकर पलट गया। कार पूरी तरह से टूट गई। ट्रक में सवार ड्राइवर को भी शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके अलावा कार में 2 लोग फंसे हुए थे। जिन्हें काटकर बाहर निकाला गया।