मोहाली: डेराबस्सी मे स्थित टेक्नो इंडस्ट्रीज मे उस समय अफरा- तफरी मच गई। जब ट्रक से माल उतारने से पहले धर्मकांटे पर वजन के लिए तिरपाल हटाई गई, तो 12 से ज्यादा मजदूर कूदकर भाग गए। जानकारी के अनुसार गोपाल आयरन स्टोर मंडी गोबिंदगढ़ से 146 क्विंटल ईआरड पाइप, लोहे की चादरें और सरिया डेराबस्सी भेजा गया था।
Punjab News: Truck Driver ने बेचा एक टन लोहा, तिरपाल के निचे छिपाये मजदूर, देखें वीडियोhttps://t.co/TJX4ka43bI#USAirForce #Russia #SitaareZameenPar pic.twitter.com/ApmwnSsjfR
— Encounter India (@Encounter_India) June 22, 2025
माल को ट्रक नंबर HR 61C 5136 एएस करियर के जरिए रवाना किया गया। रास्ते में ड्राइवर ने 1 टन माल खुर्द-बुर्द कर बेच दिया। जिसके बाद वजन पूरा करने के लिए डेराबस्सी के लेबर चौक से मजदूरों को पैसे का लालच देकर ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपा दिया।
फैक्ट्री पहुंचने पर ट्रक को धर्मकांटे पर चढ़ाया गया। ट्रक ड्राइवर की करतूत का पता चलते ही उसने ट्रक भगा लिया। लेकिन हड़बड़ी में ब्रेक लगाने से एक प्रवासी मजदूर ट्रक की बॉडी और लोहे की शीट्स के बीच बुरी तरह फंस गया और उसकी एक टांग गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है।
ट्रक खाली करने के बाद उसे डेराबस्सी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। ट्रांसपोर्टर और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच समझौता नहीं हो सका। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित मोर ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।