नई दिल्ली : पटना में तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिला रहा है। जिले के बिहटा में शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ पर बसौढा गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा सड़क पर जाम लगा दिया और बालू लदे ट्रक में आग लगा दी।
जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार अपने गांव के साथियों के साथ बाइक से बिहटा की ओर मजदूरी करने रोजाना जाया करता था। आज भी सुबह मजदूरी पर जाने लिए बाइक से निकला था, तभी बसौढा गांव के पास पीछे से बालू लदा ट्रक आया और रौंदते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में बाइक फंस गया, जिससे बाइक चला रहे अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अखिलेश कुमार की शादी एक साल पहले ही हुई थी और पत्नी फिलहाल गर्भवती है।
मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया, “अदला गांव निवासी अखिलेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकि उनके दो साथी घायल हैं। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और ट्रक में आग लगाई थी। पुलिस समझने पहुंची तो पुलिस टीम पर हमला किया गया। दो पुलिसकर्मी घायल हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रक में लगी आग को दमकल विभाग ने बुझा दिया है। 2 घंटे की जाम के बाद यातायात को चालू कर दिया गया। मामले की जांच चल रही है।