ऊना/सुशील पंडित: ऊना हमीरपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना हमीरपुर नेशनल हाइवे पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर बंगाणा लठियाणी के मध्य गांव कोटला सत्संग घर के नजदीक रविवार सुबह एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।एक ट्रक संख्या (एचपी 67 ए 6631) जो कि बंगाणा से लठियाणी की तरफ जा रहा था जबकि मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 22 सी 0335) जो कि बंगाणा की तरफ जा रहा था कि आपस में भीषण टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में दानिश राणा(17) व सागर(18) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक धुंदला गांव के रहने वाले थे। दोनों युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए बंगाणा पेट्रोल पंप जा रहे थे। लेकिन ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
वहीं, ट्रक चालक संजीव कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे लठियानी के पास पकड़ लिया है।
पुलिस ने ट्रक चालक संजीव कुमार गांव पुंदड़ डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पर दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिए गए हैं।
