होशियारपुरः दसूहा में जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे ट्रक और कार की टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में कार सवार 26 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सतिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी नारपुर मुकेरिया के रूप में हुई है। जबकि साथी दोस्त को मामूली चोटें आई। जिन्हें अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद से ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

पुलिस द्वारा मृतक के साथी के बयानों के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के साथी राकेश कुमार ने बताया की सतिंदर और मैं दिल्ली से मुकेरिया अपने घर आ रहे थे। जैसे ही दसूहा नेशनल हाईवे नजदीक गरना साहिब पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ओर वह घटना स्थल से तेज रफ्तार ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में मृतक साथी सतिंदर सिंह के गंभीर चोटें आई।
राहगीरों और पुलिस की मदद से हम दोनों को दसूहा के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सतिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया साथी के बयानों के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। ट्रक ड्राइवर की पहचान के लिए रास्ते पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।
