ऊना/सुशील पंडित: शुक्रवार रात लगभग 11.50 बजे ऊना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने नूरा बावा के पास एक कार को विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। ट्रक चालक ने टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूरी पर रुककर ट्रक से छलांग लगा दी और ट्रक को छोड़कर भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में श्रवण कुमार पुत्र विहारी लाल निवासी गांव व डाकघर नन्दपुर तहसील अम्ब जिला ऊना की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक/टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।