जबलपुरः पत्नी से परेशान होकर एक युवक के कहीं पर चले जाने का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय आनंद दुबे ने पत्नी से विवाद के बाद एक भावुक वीडियो परिवार को भेजा और उसके बाद वह लापता हो गया। पुलिस ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक, आधारताल क्षेत्र के निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे प्राइवेट नौकरी करता है। 4 साल पहले उसकी शादी निभा दुबे से हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। पारिवारिक झगड़ों के चलते आनंद मानसिक तनाव में रहने लगा था जिससे तंग आकर अब वह कहीं चला गया है।
पत्नी से परेशान युवक लापता, परिवार को भेजी भावुक
Video#BreakingNews #ViralVideo #MissingPerson #EmotionalMessage #SalmanKhan #SikandarEid2025 pic.twitter.com/PxaXjHRA72— Encounter India (@Encounter_India) March 30, 2025
लापता होने से पहले आनंद ने 4 मिनट 11 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर परिवार को भेजा। वीडियो में उसने कहा कि “घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। मेरी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट भी करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।”
वीडियो में भावुक आनंद ने मां और बहन से माफी मांगते हुए कहा, “मैं सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। मेरी पत्नी का इलाज करवा लेना और मेरे परिवार को चैन से जीने देना। मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना।”
आनंद का वीडियो मिलने के बाद परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसी दौरान जब पत्नी निभा को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह भी घर छोड़कर लापता हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आनंद के जीजा विनोद ने आधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि आनंद और उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।