अमृतसर: भारत-पाकिस्तान को बांटती रेडक्लिफ लाइन से सटे अटारी बॉर्डर पर आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अटारी बॉर्डर पर बने स्वर्ण जयंती द्वार को तिरंगे में सजाया हुआ है। सुबह कमांडेट एसएस चंदेल ने सरहद पर तिरंगा फहराकर जवानों को मिठाईयां बांटी और शुभकामनाएं भी दी।
फिलहाल यहां पर रिट्रीट सेरेमनी को लेकर माहौल गर्म है। हजारों लोग कार्यक्रम देखने के लिए पहुंच चुके हैं। जवानों की परेड अभी शुरु नहीं हुई। इस समय रंगारंग कार्यक्रम चल रहे हैं। बीएसएफ की अलग-अलग टुकड़ियां देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां दे रही हैं। इसमें गानों और नृत्य से लेकर पारंपरिक मार्च पास्ट की झलक भी शामिल है।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के कारण इन दिनों दोनों देशों में तनाव हो चुका है। इसी कारण इस साल भी भारत और पाकिस्तान ने मिठाईयां का आदान-प्रदान नहीं किया। इतना ही नहीं गेट भी नहीं खोले गए और दोनों तरफ के जवानों के बीच हाथ मिलाने की औपचारिकता भी नहीं होगी।