ऊना /सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को देशभक्ति, बलिदान और सैनिकों के अदम्य साहस की प्रेरणादायक गाथाएं सुनाईं।
उन्होंने कहा, “26 जुलाई का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। यह दिवस हमारे जांबाज़ सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। वर्ष 1999 में कारगिल की ऊँचाइयों पर दुश्मन को खदेड़कर भारतीय सेना ने जो वीरता दिखाई, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।” मंच का संचालन एनएसएस स्वयंसेवी वैदेही शर्मा ने कुशलता से किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर नेगी, एनसीसी केयरटेकर डॉ. विनोद कुमार, रोवर हेड कमलेश महाजन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान की मधुर स्वर लहरियों के साथ आयोजन का समापन हुआ। महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और श्रद्धा के माहौल से गुंजायमान रहा।